होम आइसोलेशन टीम ने घरों में फोन कर पूछा कोविड मरीजों का हाल,ऑक्सीजन लेवल कम पाए जाने पर अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम

Shri Mi

बिलासपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए होम आइसोलेशन टीम ने अपनी अपना संपर्क अभियान और तेज कर दिया है। जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देश पर आइसोलेशन होम आइसोलेशन टीम ने सभी मरीजों से घर पर फोन के जरिए हालचाल पूछा और खासकर उनके ऑक्सीजन लेवल की पूरी जानकारी ली। किस के बाद प्रशासन की ओर से जरूरत के अनुसार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बारे में अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार ज़िला बिलासपुर COVID होम आइसोलेशन टीम के द्वारा रविवार को 1331 कोविड पॉजिटिव रोगियों को फ़ोन किया गया और प्रत्येक मरीज का SPO2 स्तर और दवाइयों के बारे में समझाइश दी गयी।टीम के द्वारा मरीजों को pronal breathing और 6 minute walk test के बारे में भी बताया गया। इन मे 7 ऐसे रोगी आये जिनका SPO2 स्तर 85 – 94 आया और 1 ऐसा रोगी जिसका SPO2 स्तर 70 से नीचे पाया गया।

जिन व्यक्तियों का SPO2 स्तर 85-90 के बीच उनका अस्पताल में भर्ती कराए से ठीक होने की सम्भावना अधिक होती है, इसलिए उन्हें सही समय पर जिला प्रशासन द्वारा संपर्क कर COVID केयर सेंटर्स में लाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही क्रिटिकल मरीज़ों के विशेष देखभाल के लिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
जिला प्रशासन Early detection and Early Recovery के आधार पर covid से लड़ने की पूर्ण कोशिश में जुड़ी है। Covid होम आइसोलेशन टीम में आयुष विभाग एव महिला बाल विकास विभाग कर्मठ रूप से कार्य कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close