गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया 41 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास

Chief Editor

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण,गृह,जेल,धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विजयनगर पहुंचे। उन्होंने 41 करोड़ 60 लाख 94 हजार रूपये के विभिन्न लोक हितकारी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर जिलेवासियों को सौगात दी। शिलान्यास किये गए निर्माण कार्यों में प्रमुख रूप से सड़क,उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, उचित मूल्य दुकान तथा नवीन ग्राम पंचायत भवन शामिल है। मंत्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक चिंतामणि महाराज,संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,कलेक्टर श्याम धावड़े,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,डीएफओ लक्ष्मण सिंह,अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम,
तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृहमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले भाजयुमो कार्यकर्ता गिरफ्तार

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत विजयनगर में विभिन्न कार्यो के लोकार्पण करने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आगमन को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसान से संबंधित धान खरीदी से पहले किसानों के रकबे में कटौती,वनाधिकार पट्टा को पंजीयन में शामिल नहीं करना,जैसे कई समस्याओं को लेकर काला झंडा दिखाने के तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह,आश्विनी गुप्ता,ललन पाल,कृष्णा रवि,इरफान अंसारी,असर्फी यादव,विपिन पाल सहित कई युवा मोर्चा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को अलग,अलग स्थानों से गिरफ्तार कर विरोध कार्यक्रम को विफल कर दिया।

close