टापर बच्चों को गृहमंत्री ने दिया लैपटाप ..संदीप दुबे ने बताया..ताम्रध्वज साहू ने किया प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—–दसवी और बारहवी में टापर छात्र छात्राओं के बीच लैपटाप और टैबलेट वितरण अभियान के तहत आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तीन प्रतिभावान टापर मेरिट छात्रों में लैपटाप और टेबलेट का वितरण किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छात्र छात्राओं को बधाई दी। साथ ही भविष्य में प्रदेश का रोशन करने का आशीर्वाद भी दिया।जानकारी देते चलें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रमुख संदीप दुबे के विशेष प्रयास पर विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में टाप दस में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटाप और टेबलेट देने का एलान किया। तन्खा ने कहा कि 12 टापर को  मध्यप्रदेश की तर्ज पर व्यक्तिगत स्तर पर लैपटाप और 10 वीं टापरों को टैबलेट वितरण किया जाएगा। संदीप दुबे ने जानकारी दी कि प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रयास से कुल 62 टापरों के बीच लैपटाप और टैलेट का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में आज बिलासपुर प्रवास के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भारत माता स्कूल के छात्र लावेश गोयल, शासकीय हायर सेकेन्ड्री उस्लापुर की छात्रा नीतू प्रिया उइके और तनू यादव को लैपटाप दिया गया।
 
          विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गृहमंत्री ने तीनों प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान संदीप दुबे समेत प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बच्चों को लैपटाप दिया। प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विधि विभाग के बैनर से किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने मंच का संचालन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विधि कांग्रेस लक्की यादव, मनीष श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय समेत  कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
close