राजधानी के इस पुलिस जावन ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 45 लाख कैश से भरा बैग बरामद किया

Shri Mi

बिलासपुर।राजधानी के पुलिस जावन ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जहां पब्लिक पुलिस वालों को रिश्वत खोर के नजरिये से देखती है, वहीं कई ऐसे पुलिस जवान भी होते है। जिनकी ईमानदारी सालों-साल तक याद की जाती है। हम बात कर रहे है रायपुर के यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा (Constable Nilambar Sinha) की। जवान आज सुबह ड्यूटी से लौट रहा था। तभी उन्हें रोड पर लावारिस बैग मिला। बैग पूरी तरह नोटों से भरा हुआ था। इसके बाद जवान ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारीयों दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (ASP Sukhnandan Rathore) ने बताया कि शनिवार सुबह यातायात थाना कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा (Constable Nilambar Sinha) 8.30 बजे के एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में पुलिसकर्मी को एक सफेद रंग का बैग मिला।

पुलिसकर्मी ने बैग को खोलकर चैक किया तो बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और नोटों से भरे बैग को सिविल लाईन थाना में जमा किया गया। बैग के अंदर लगभग 45 लाख रूपये नगद (45 lakh cash) था जिसे पुलिस द्वारा लावारिस हालत में जप्त कर मालिक की पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार आरक्षक निलाम्बर सिन्हा (Constable Nilambar Sinha) द्वारा नगदी रकम से भरे बैग को थाना में जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close