Accident: हाईवे पर भीषण हादसा; टायर फटने के बाद ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 की मौत

Shri Mi
2 Min Read

झांसी-कानपुर हाईवे पर रविवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार का टायर फटने के बाद हुआ। कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई और सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इधर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के मुताबिक हादसा झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के पास करगुआं इलाके में हुआ। बताया गया है कि हाईवे पर एक तेज रफ्तार अर्टिका कार कानपुर की ओर जा रही थी। कार में चालक समेत छह लोग बैठे थे। इसी दौरान शनिदेव मंदिर के पास कार का अगला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टरकाने के बाद सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई।

ट्रक की टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान हाईवे पर दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई।

गैस कटर से काटी कार, घायलों को निकाला

पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में कार सवार में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से भी दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close