अंगना म शिक्षा:घरेलू सामानों से कैसे सीख सकते हैं बच्चे..शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।अंगना म शिक्षा कार्यक्रम रायपुर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण, चरण 1 में रायपुर, गरियाबंद,तथा धमतरी जिले के सभी ब्लॉक्स से स्व प्रेरित तीन तीन महिला शिक्षिकाओं को आज प्राथमिक शाला डूंडा , जिला रायपुर में एक दिवसिय प्रशिक्षण तथा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत स्वप्रेरित शिक्षिकाओं के द्वारा कक्षा पहली व इस वर्ष पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चों की शाला पूर्व तैयारी के लिए माताओ के सामने बच्चो की दक्षताओ का प्रथम आंकलन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि माताओं को विश्वास दिलाना है कि वे अपने बच्चों को बहुत आसानी से घर में उपलब्ध घरेलू संसाधनों (आलू, प्याज, टमाटर और घर में उपलब्ध वस्तुएं) का उपयोग करके उनकी सीखने में मदद कर सकती हैं। कुल 40 शिक्षिकाएं आज के प्रशिक्षण में उपस्थित रही । उन्हें कार्यक्रम से संबंधित किट भी प्रदान किया गया जिसकी सहायता से वे अपने क्षेत्र में ऐसे मड़ई का आयोजन करेंगे।कार्यक्रम मे जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर से APC आशीष गौतम, APC आरन शर्मा, आशुतोष व वार्ड के पार्षद श चंद्रहास निर्मलकर, डूंडा शाला की प्रधान पाठक व राज्य स्तरीय “अंगना म शिक्षा” टीम से अंजुम शेख, रीता मण्डल,तस्कीन खान, शालिनी सिंह, राज्यश्री साहू उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close