Pariksha Pe Charcha 2021:जानिए परीक्षा पे चर्चा के लिए कौन और कैसे कर सकता है रजिस्ट्रेशन, यहाँ पढ़िये पूरा प्रोसेस

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। Pariksha Pe Charcha 2021 Registration: क्या है परीक्षा पे चर्चा 2021? परीक्षा पे चर्चा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न स्टूडेंट्स, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। इस साल यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और दुनिया भर के स्टूडेंट्स के लिए खुला होगा। बातचीत का मुख्य विषय यह होगा कि परीक्षा के समय तनाव से कैसे बचा जाए। जो स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Pariksha Pe Charcha 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मार्च को खत्म हो जाएगी। परीक्षा पे चर्चा पहली बार 16 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। दूसरी बार 29 जनवरी, 2019 को आयोजित किया गया था, जबकि तीसरा बार 20 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया था। अब यह चौथी बार आयोजित किया जाएगा।CGWALL NEWS के WhatsApp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस साल, परीक्षा पे चर्चा 2021 (PPC 2021) प्रोग्राम में भारत और दुनिया भर के स्टूडेंट्स के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे। इस कार्यक्रम को स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है इसलिए केवल 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से न केवल आप सुझाव व सलाह पाएंगे, बल्कि आप उनसे अपने मन के सवाल भी पूछने का मौका मिल सकता है।

How to register for Pariksha pe Charcha contest?

स्टेप 1. सबसे पहले https://innovateindia.mygov.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद ppc-2021 पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां पेज पर ऊपर दायी तरफ दिए गए “भाग लें/ Participate” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. भाग लेने के लिए आपकों लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी ई-मेल आईडी अथवा मोबाईल नंबर के साथ पास्वर्ड देना
5. अब कार्यक्रम के लिए दी गई किसी थीम को चुने।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close