लॉग इन पासवर्ड भूलने से नहीं भर रह पा रहे हैं Income Tax Return? आधार की मदद से ऐसे करें रीसेट

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की तारीख नजदीक आ चुकी है। इनकम टैक्‍स विभाग के अनुसार, 31 जुलाई 2022 आईटीआर फाइल करने की लास्‍ट डेट है। ऐसे में अगर आप Income Tax Return लॉग इन या पासवर्ड भूलने की वजह से फाइल नहीं कर पा रहे हैं तो यहां आप आसानी से आधार ओटीपी की मदद से आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस तरीके से कैसे आप लॉग इन पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयकर वेबसाइट के अनुसार, उन सभी करदाताओं को पासवर्ड और लॉग इन की आवश्यकता होती है, जो ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग करके आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं। इसलिए, यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपके लिए रीसेट विकल्प मौजूद है। आयकर वेबसाइट के अनुसार, “पासवर्ड भूल जाने पर ई-फाइलिंग पोर्टल पर सभी रजिस्‍टर्ड यूजर्स रीसेट कर सकते हैं।आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर पासवर्ड कई विकल्‍प से रीसेट कर सकते हैं। इसमें ई-फाइलिंग ओटीपी व आधार ओटीपी, बैंक खाता ईवीसी, डीमैट खाता ईवीसी, डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) और नेट बैंकिंग के साथ रीसेट कर सकते हैं।

कैसे करें आधार ओटीपी से पासवर्ड रीसेट
अगर आप आधार ओटीपी का उपयोग करके आईटीआर फाइल करने के लिए पासवर्ड रीसेट करना चाहते हैं यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रक्रिया बताई गई है। लेकिन इसके लिए आपका आधार पैन कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है।

  1. सबसे पहले ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉगिन करें।
  2. अपना यूजर आईडी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  3. अब Secure Access Message सेलेक्‍ट कर पासवर्ड विकल्प चुनें और ‘फॉरगेट पासवर्ड’ पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपना यूजर आईडी दर्ज करें और ‘आगे बढ़े’ पर क्लिक करें।
  5. पासवर्ड पेज रीसेट करने के विकल्प का चयन करें और मोबाइल नंबर पर ओटीपी का चयन करें।
  6. आधार के साथ रजिस्‍टर्ड और जारी रखें पर क्लिक करें।
  7. अगले पेज में, ‘जनरेट ओटीपी’ चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें। यदि आपके पास पहले से आधार ओटीपी है, तो मोबाइल नंबर पर क्लिक करके मौजूद 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
  8. डिक्लेरेशन चेकबॉक्स चुनें और ‘वेरिफाई योर आइडेंटिटी’ स्क्रीन पर ‘जेनरेट आधार ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  9. आधार के साथ रजिर्स्‍ड अपने मोबाइल नंबर पर आए 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें पर क्लिक करें।
  10. ‘नया पासवर्ड सेट करें और पासवर्ड की पुष्टि करें’ टेक्स्टबॉक्स में नया पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close