Happy New Year 2022 स्टिकर WhatsApp पर कैसे करें डाउनलोड और सेंड, जानिए तरीका

Shri Mi
2 Min Read

सीजीवाल न्यूज।हम नए साल का स्वागत करने वाले हैं और आने वाले साल का जश्न दुनिया भर में शुरू हो चुका है. COVID-19 वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने के साथ, सरकारें लोगों को सभाओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचकर साल 2022 का स्वागत करने की सलाह दे रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए धन्यवाद, प्रियजनों को बधाई और शुभकामनाएं भेजना बहुत आसान हो गया है, यहां तक ​​​​कि दूर रहने वालों को भी.ऐसे कई तरीके हैं जिनसे कोई अपने प्रियजनों को नए साल-थीम वाले GIF, इमोशन्स, वीडियो, फोटो आदि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से भेज सकते हैं. हालांकि, पिछले कुछ साल में, व्हाट्सऐप स्टिकर एक चलन बन गया है जब विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं भेजने का वक्त आता है तो इसका लोग खूब इस्तेमाल करते हैं। यह आपकी इच्छाओं को बढ़ाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यदि आप जानना चाहते हैं कि नए साल के थीम वाले स्टिकर कैसे डाउनलोड करें, तो आप इन स्टेप का पालन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

How To Send happy New Year 2022 Whatsapp Sticker

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें.
  • टॉप पर सर्च बार के माध्यम से हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सऐप स्टिकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने कई स्टीकर ऐप खुलकर आ जाएंगे. आब आप एक ऐप इंस्टॉल कर लें.
  • अब ‘+’ आइकन या ऐड बटन पर टैप करके वो स्टिकर पैक सिलेक्ट करें जिसे आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  • अब व्हाट्सऐप ओपन करें.
  • अब वो पर्सनल चैट या ग्रुप चैट ओपन करें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • अब टैक्सट बॉक्स में इमोजी आइकर पर टैप करें.
  • अब बॉटम बार में आ रहे स्टिकर आइकन पर टैप करें.
  • अब आप वह स्टिकर पैक देख पाएंगे जो आपने एड किया था.
  • अब उस स्टिकर पर टैप करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close