How to withdraw money from PF- जानें पीएफ खाते से कब निकाल सकते हैं पैसा
How to withdraw money from PF/अगर आप ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स हैं और आपके पास पीएफ खाता जरुर होगा। पीएफ खाते में हर महीने सैलरी से पैसे कटते हैं। जो कि आने वाले कल में एक बड़ा फंड के रूप में मिलता है। आपको बता दें पीएफ खाते में इमरजेंसी में पैसे निकालने की सुविधा दी जाती है। ऐसे में अगर आप पीएफ खाते से पैसे निकालने की सोच रहे हैं लेकिन आपको प्रोसेस नहीं पता हैं तो ये खबर आपके लिए कास हो सकती है।
How to withdraw money from PF/रिटायरमेंट के बाद पीएफ खाते में एक बड़ा फंड मिलता है. इसलिए इससे बार-बार पैसे नहीं निकालने चाहिए। अगर कोई बड़ी इमरजेंसी हो तो ही आप पीएफ खाते से पैसे निकालें। चलिए इस लेख में हम जानते हैं कि आप पीएफ खाते से कब पैसा निका सकते हैं।
How to withdraw money from PF/आपको बता दें आप पीएफ खाते में पात्रता के आधार पर खाते से आंशिक रुप से पैसा निकाल सकते हैं। खासतौर पर ईपीएफ रकम तभी निकाली जाती है जब सदस्य 2 महीने या फिर उससे ज्यादा समय के लिए काम पर न हो।
How to withdraw money from PF/इसके साथ में अगर रिटायरमेंट हो गया है तो पीएफ खाते से पैसा निकाला जा सकता है। चलिए जानते हैं कि कब-कब पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं।
ईपीएफओ के नियम के मुताबिक अगर आपके बच्चे की शादी हो, मेडिकल इमरजेंसी हो, घर खरीदना हो, होम लोन का पेमेंट करना हो, घर का रेनोवेशन कराना हो तो पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं। इसके साथ में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को कम से कम 5 साल या फिर 7 सालों के लिए मेंबर्स होना चाहिए।How to withdraw money from PF
पीएफ खाते से पैसे निकालने का प्रोसेस
आपको बता दें इसके लिए आपके पास यूएएन, बैंक खाता नंबर, आईडी प्रूफ और एक कैंसिल चेक आदि होनी चाहिए। इसके लिए आपको पहले यूएएन पोर्टल पर जाकर यूएएन नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।