VIDEO:कैसी रहेगी लाकडाउन में व्यवस्था..SDM तखतपुर व कोटा ने बताया-सख्ती से होगा नियम का पालन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-14 अप्रैल 2021 को जैसे ही सूरज की पहली किरण जमीन पर पड़ेगी..प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बिलासपुर में भी लोग लाकडाउन के बीच आंख खोलेंगे। शहर में सन्नाटा पसरा रहेगा। लोगों की दिनचर्या निश्चित रूप से अलग रहेगी। लेकिन हमेशा गुलजार रहने वाली सड़कें वीरान हो जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना चैन तोड़ने के लिए लाकडाउन का सख्त होना जरूरी है। इसलिए नियम और कायदे से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।तखतपुर एसडीएम आनन्द रूप तिवारी ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए सख्त लाकडाउन का फैसला सोच समझकर लिया गया है। इसकी तैयारी पहले से ही प्रशासन ने किया है। इस दौरान लोगों को जरूरत की सामानों को खरीदने और रखने का मौका दिया है। कुछ शर्तों के साथ कुछ दुकानों को छूट है। लेकिन नियम के खिलाफ जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                वहीं कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने बताया कि कोटा क्षेत्र आदिवासी बहुल्य और घने जंगल वाला है। लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर मंथन किया जा चुका है। किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लाकडाउन के दौरान काम काम पर रोक रहेगा। दिहाड़ी मजदूरों की खान पान की व्यवस्था पर तखतपुर और कोटा एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर हर उचित कदम उठाया जाएगा।गरीब और बेसहाराों को एक काल पर भोजन और राशन की व्यवस्था की जाएगी।

close