HSSC Constable Recruitment 2021: HSSC ने कांस्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती

Shri Mi
3 Min Read

HSSC Constable Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस विभाग में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल के 7 हजार से ज्य़ादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि HSSC Constable Recruitment 2021 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पुरुष कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 5500 पदों, महिला कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 1100 पदों, महिला कांस्टेबल के 698 पदों कुल मिलाकर 7298 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना आवश्यक है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम औऱ 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

उम्मीदवारों का तयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

लिखित परीक्षा का आयोजन 27 और 28 मार्च 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 21700-69100 रुपये की सैलरी मिलेगी. वेतन सातनें वेतनमान के लेवल 3 के तहत मिलेगा.

HSSC Constable Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे HSSC Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें.

HSSC Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close