नगद समेत भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद..पुलिस टीम की कार्रवाई..आरोपी को किया गया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—सिविल लाइन,एन्टी क्राइम  और नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जरहाभाठा में नशीली दवाई का जखीरा बरामद किया है। मामलै में आरोपी  किशन गढ़ेवाल को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से 300 नग नशीली रेक्सोंजेसिक एम्पुल जब्ती के अलावा एक एक्टीवा को भी कब्जे में लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
        एंटी क्राइम, नारकोटिक सेल और सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि पन्ना नगर जरहाभाटा का एक युवक नशीली दवाई और इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है। आरोपी का नाम किशन गढ़ेवाल है।  सिविल लाइन  थाना प्रभारी ने तत्काल टीम के साथ जरहभाठा मिनी बस्ती सुलभ कांप्लेक्स के पास घेरबान्दी किया। 
           एक्टिवा से आ रहे किशन गढ़ेवाल को  पकड़ा गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को रोका गया। वाहन तलाशी के दौरान एक्टिवा की डिक्की की तलाशी ली गयी। डिक्की से 300 ननग रेक्सोजेसिक एम्पुल नशीला इंजेक्शन और बिक्री का नकदी रकम 9000 रूपए बरामद किया गया।
           पुलिस ने एक्टिवा को जब्त किया। थाना में पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
TAGGED:
close