भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद..तीन आरोपी गिरफ्तार..आरोपियों के पास से ऋण पुस्तिका जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-पुलिस ने शहर के अलग अलग स्थानों में चोरी मामले में तीन आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की 4 मोबाइल, घडी, सोने के बाली, नोटरी स्टाम्प पेपर, लेपटॉप समेत कुल डेढ़ लाख से अधिक कीमती सामान को बरामद किया गया है।
 
              पकड़े गए आरोपियों के नाम आशीष लाल पिता लहरी लाल उम्र19 वर्ष निवासी कुम्हारपारा, रवि कौशिक पिता उमाशंकर अटल आवास  कोनी और संदीप सोनकर पिता राम किशुन निवासी अटल आवास कोनी है।
 
                         पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि आशीष लाल पिता लहरी लाल अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी के समान को बेचने के फिराक में घूम रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे ने तत्काल मौके पर धरपकड़ के लिए टीम को रवाना किया। राजीव गांधी चौक के पास घेराबन्दी कर आशीष और दो साथियों को हिरासत में लिया गया।
 
          पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 6 महीने पहले पटवारी कार्यालय सकरी में प्रधानमंत्री योजना के तहत क्षेत्र हितग्राहियों का आवेदन पत्र ,नोटरी स्टॉप ,ऋण पुस्तिका ,एक सूने मकान में सोने का कान की बाली की चोरी की। करीब 2 माह पूर्व सिंधी कॉलोनी से एक नग छोटा लैपटॉप, मोपका से 1नग अजंता कंपनी का कलाई घड़ी ,जरहाभाठा मंदिर चौक के पान ठेला से एक होम थिएटर और 3 नग मोबाइल को मजवापारा से पार किया। चोरी के सामान को बेचने की फिराक में राजीव गांधी चौक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
 
                   सिविल लाइन टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़े हैं आरोपियों के कब्जे से चोरी की सभी सामान को बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1- 4), 379, 34 के तहत अपराध दर्ज  कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close