केन्द्रीय जल जीवन योजना में भारी अनियमितता.. ठेकेदार ने लगाया करोड़ों का पलीता..इंजीनियर का आदेश..उखाड़ना ही होगा ढाई किलोमीटर पाइप

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)—-जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम गुड़ी में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों ने कार्य को बंद करा दिया  है। मामले में शिकायत और दबाव पर विभाग के अधिकारियों ने काम बन्द करा दिया है।विभाग के सब इंजीनियर ने कार्यो की समीक्षा के बाद रिपोर्ट के आधार पर ठेका कंपनी को ढाई किमी तक  पाइप लाइन को उखाड़कर नियमानुसार  दुबारा पाइप लाइन बिछाने का मौखिक आदेश दिया है।
            जानकारी देते चलें कि जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों जन जीवन के घरों तक पानी पहुचाने के लिए गांवों में तेजी के साथ पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है।योजना के तहत ग्राम पंचायत गुड़ी में भी 1करोड़ 52 लाख 80 हजार की लागत से पानी टंकी और पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। लेकिन ठेका कंम्पनी श्रीराम कंट्रक्शन के ठेकेदार ने भारी अनियमितता को अंजाम दिया है। पाइप लाइन विस्तार में भारी  नियम विपरीत कार्य कराया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने इंजीनियर को बलाया
              मामले में जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि और सीपत भाजपा मंडल के महामंत्री अभिलेश यादव मौके पर पहुंच गया। सरपंच और ग्रामीणों  के साथ पाइप लाइन कार्य को रूकवा दिया। जनप्रतिनिधियों ने गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी को विभाग के सब इंजीनियर से साझा किया। शिकायत के बाद शुक्रवार को पीएचई विभाग के सब इंजीनियर मुकेश बेहकर गुड़ी पहुचकर कार्यो का निरीक्षण किया।  कार्यो में अनियमितता की शिकायत सही पाए जाने पर सब इंजीनियर ने जनप्रतिनिधि और ठेका के कर्मचारियों के साथ पूरे कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया।
पाइप बिछाने में शर्तों की अनमदेखी
               निरीक्षण के दौरान  पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ठे कही पर तीन फीट तो कही दो  फिट पाया गया। इस दौरान गड्ढो का लेबर भी सही पाया गया। बेतरतीब तरीके से गड्ढे की खोदाई को देख इंजीनीयर ने नाराजगी जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नियमानुसार पाइप लाइन बिछाने से पहले  गड्ढे में एक फिट तक रेत फिलिंग का काम नहीं होना पाया गया।
ढाई किलोमीटर पाइप उखाड़ने का आदेश
           पाइप के ऊपर मुलायम मिट्टी भराई की शर्तों का भी ठेकेदार ने  पालन नहीं किया है। पाइप के ऊफर ठेकेदार ने पत्थर मिश्रित मिट्टी डाला है। सब इंजीनियर ने ठेकेदार के साइड इंचार्च को बिछाए गए पाइप विस्तार के काम को शर्तों के अनुसार नहीं होना बताया। इस दौरान सब इंजीनियर ने ठेकेदार को ढाई किलोमीटर तक बिछाए गए पाइप लाहन को उखाड़कर शर्तों के अनुसार दुबारा बिछाने को कहा। 
गुड़ी के 692 घरों को मिलेगा शुद्ध जल*
   जल जीवन मिशन योजना के तहत 15 लाख 69 की लागत से 1 लाख 10 हजार लीटर की छमता वाली पानी टंकी का निर्माण कार्य जा रहा है। इसके साथ ही 40 लाख 4 हजार की लागत से पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है। पाइप के जरिए 692 घरों में  घरेलू कनेक्शन की लागत लगभग 54 लाख रुपये आएगी।
विभागीय मोनिटरिंग में उदासीरनता
     जनपद सदस्य प्रतिनिधि  और सीपत भाजपा मंडल महामंत्री अभिलेश यादव ने बताया कि  जल जीवन मिशन केन्द्र की महत्वकांक्षी योजना में से एक है। राज्य में सरकार भाजपा की है। इसीलिए योजना की मानिटरिंग में भारी अनियमितता  बरती जा रही है। विभाग के अधिकारी कार्यो का सही तरीके से निरीक्षण नही कर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close