
बिलासपुर–थाना तोरवा द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही मेें गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत 70 हजार रूपयों से अधिक है। जब्त गांजा की मात्रा सात किलोग्राम से अधिक है। पकड़े गए तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का अपराध दर्ज हुआ है। तीनों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है।
तोरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 के पास 3 व्यक्तियों को घेराबन्दी कर धर दबोचा। तीनों के पास बरामद बैग में छानबीन के दौरान गांजा बरामद हुआ है। बरामद 7 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 70000 हजार रूपये से अधिक है।
तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। कार्रवाई में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा साह और सहायक उपनिरीक्षक विदेशी राम साहू आरक्षक मिथलेश सोनी मनोज बरेट का विशेष और अहम् योगदान है।
पकड़े गए तीनो आरोपियों का नाम
1)शिवम् पटेल..निवासी मड़कारा थाना रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश
2)रोहित पटेल निवासीमड़करा थाना रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश
3)विजय पटेल निवासी मीरगौली, बापूनगर थाना रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश