युवा कांग्रेसियों की मानव श्रृंखला..अग्निपथ का विरोध..कहा..योजना के खिलाफ करेंगे आंदोलन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— युवा कांग्रेस नेताओं ने सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर रायपुर में विरोध किया। युवा कांग्रेस नेता आशीष अवस्थी ने कहा कि हमने आज शांतिपूर्ण तरीके से योजना का विरोध किया है। यदि केन्द्र सरकार ने फैसला वापस नहीं लेती है तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मोनू अवस्थी ने दुहराया कि देश की सुरक्षा से किसी भी सूरत में किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा से सेना के राजनीतीकरण का विरोध रही है। मतलब सेना के नाम पर किसी को राजनीति करने करने की छूट नहीं दी जाएगी।
 
                रायपुर स्थित तेलीबांधा मेरिन ड्राइव में युवा कांग्रेस नेता आशीष ऊर्फ मोनू अवस्थी की अगुवाई में मानव  श्रृंखला बनाकर युवा कांग्रेस नेताओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। आशीष अवस्थी ने बताया कि हमने आज शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना का विरोध किया है। दरअसल अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ छलावा है। किसी व्यक्ति को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। देश के युवा भारत माता की कसम लेकर राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सेना में भर्ती होते हैं। लेकिन केन्द्र सरकार ने सेना का राजनीतिकरण किया है। जिससे युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। 
 
                    आशीष अवस्थी ने कहा कि केन्द्र सरकार के फैसले से युवाओं में गहरा आक्रोश है। यही कारण है कि देश का युवा भावनाओं में बहकर उग्र कदम उठाने को मजबूर हो रहा है। युवाओं के हित में केंद्र सरकार को योजना तुरंत वापस लेना चाहिए। 
 
                         प्रदेश महासचिव प्रत्याशी कोमल अग्रवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने फैसला वा्पस नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
 
                मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशरफ हुसैन, कोमल अग्रवाल, राज गायकवाड,  विशाल राजानी, मोहम्मद सिद्दीक ,भूपेंद्र तिवारी, शेख अरमान खान, शिवम तिवारी, राज तिवारी,,अफजल, सनी राजपूत, संदीप नागर, राजा,अशोक सिंह चौहान, अजय सिंह, अभिनव ठाकुर, विजय बघेल, मुनेश, श्रेयांश, समेत सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
close