casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncel
Bilaspur News

तलाब मंथन में सैकड़ों लीटर शराब, हजारों किलो लहान बरामद..मंदिर से 200 लीटर मदिरा जब्त…ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

बिलासपुर— आबकारी विभाग की टीम ने गनियारी स्थित एक तालाब से आश्चर्यजनक रूप से शराब का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान टीम को ग्रामीणों के क्रोध और गाली गलौच का सामना करना पड़ा है। टीम ने तालाब किनारे से स्थित शिव मंदिर से भी शराब जब्त किया है। दिन भर की कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार करीब 800 लीटर कच्ची महुआ शराब के अलावा करीब 6 हजार किलोग्राम लहान जब्त किया है। जानकारी देते चलें कि लहान से ही कच्ची शराब बनायी जाती है।
ग्रामीण महिलाओं का आक्रामक विरोध
         आबकारी टीम ने मुखबीर की सूचना और कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कोटा ब्लाक स्थित गनियारी में धावा बोला। मौके पर जांच पड़ताल के दौरान मुखबीर की जानकारी से टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस दौरान टीम ने चिन्हांकित लोगों का दरवाजा खटखटाया। घर से निकलते ही ग्रामीण महिलाओं ने आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर समेत अन्य स्टाफ के साथ जमकर गाली गलौच की। ग्रामीणों ने इस दौरान हमले का प्रयास भी किया।
मंदिर से 200 लीटर शराब बरामद
बावजूद इसके कल्पना राठौर की अगुवाई में टीम में शामिल सुभाष तिवारी, जयशंकर और ललित सिंह ने खोजबीन का अभियान जारी रखा। इसी दौरान स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि तालाब किनारे स्थित शिवमंदिर के पास कुछ संदेहास्पद चीज दिखाई दे रही है। टीम ने एकजुट होकर तत्काल धावा बोला । मंदिर में छिपाकर कर रखी गयी करीब 200 लीटर से अधिक शराब जब्त किया।
तालाब मंथन में हजारो किलो लहान जब्त
सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जमकर गाली गलौच कर टीम को भगाने का प्रयास किया। बावजूद इसके टीम के सदस्यों ने तालाब में घुसकर छानबीन की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान एक के बाद एक तालाब से कच्ची महुआ शराब से भरे डिब्बों को निकाला गया। साथ ही सड़ाकर बनाये गए लहान तो भी जब्त किया।
 दर्ज हुआ अपराध
 टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर दिन भर की कार्रवाई में प्रारम्भिक स्तर पर 800 लीटर से अधिक कच्ची  शराब जब्त किया है। करीब 6000 किलोग्राम महुआ पास लहान बरामद किया है। कल्पना राठौर ने बताया कि महुआ को सड़ाकर लहान बनाया जाता है। इसी सड़े लहान से कच्ची देशी शराब बनायी जाती है। बरामद सामान की कीमत लाखों रूपयों में है।  मामले में  जमानतीय प्रकरण का एक अपराध दर्ज किया गया है।साथ ही 34(2)59 (क)( क) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि शिव मंदिर में शराब बरामद करने के बाद तालाब में छानबीन को अंजाम दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने आक्रोश जाहिर किया। बावजूद इसके हमारी टीम ने अपने कार्य को अंजाम दिया। इस प्रकार की कार्रवाई को लगातार अंजाम दिया जाएगा।

Back to top button
CGWALL
close