हमार छ्त्तीसगढ़
भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और आठ साल के मासूम की मौत

Accident -राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शनिवार सुबह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बुदैला गांव के पास हुआ जब चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे में औरैया के राकेश कुमार, उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की आठ वर्षीय बेटी की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की तो उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लग गईं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।