IAS अफसरों के मीटिंग में शामिल होने के बाद केजरीवाल का धरना खत्म

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली-दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के सरकारी बैठकों में शामिल होने का फैसला करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय-सह-आवास पर नौ दिनों से जारी धरने को समाप्त कर दिया है।धरने को खत्म करने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मंत्रियों द्वारा आज बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।’कथित रूप से हड़ताल पर चल रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी सरकार की बैठक में शामिल होने की मांग को लेकर केजरीवाल सिसोदिया, मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ 11 जून से राजनिवास में धरना दे रहे थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली सरकार के आईएसएस अधिकारियों के हड़ताल पर रहने और कामकाज में सहयोग नहीं करने की वजह से धरने पर बैठे थे,अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के इशारे पर अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें उप-राज्यपाल की तरफ से भी छूट मिली हुई है।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा- दिल्ली सरकार तैयार है, अधिकारी तैयार है,लेकिन LG साहब ने अभी तक कोई बैठक नहीं बुलाई नहीं है! बड़े अफसोस की बात है उनका अभी तक कोई जवाब भी नहीं आया है।गौरतलब है कि एक मीटिंग के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान समेत कई विधायकों पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट का आरोप लगा था जिसके बाद अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर काम करने से इनकार कर दिया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close