बाहों में बाहें डाले दिखे IAS Athar और डॉ. Mehreen, लोग बोले- नजर ना लगे

Dr. Mehreen Qazi: आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Aamir khan) की बेगम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dr. Mehreen Qazi: आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के पहले पति आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Aamir khan) की बेगम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं. वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और सोशल मीडिया साइट इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी चे चलते वह आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. डॉक्टर महरीन काजी को कश्मीर की कली के नाम से भी जाना जाता है.

महरीन काजी ने एक नई फोटो की शेयर 
एक बार फिर आईएएस अतहर आमिर की बीवी ने फोटो शेयर की हैं, जिसमे महरीन और अतहर दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस फोटो की खूब तारीफ कर रहे हैं.

फैंस गा रहे गाना- ‘ये चांद सा रोशन चेहरा’ 
वहीं, इस फोटो में महरीन एक सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने जीन्स, टॉप और ब्लेजर पहना हुआ है. वहीं, अतहर ने जीन्स, शर्ट और ऊपर से कोट पहना हुआ है, जिसमे वह बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर की तारीफ करते हुए एक दर्शक ने लिखा कि ‘ये चांद सा रोशन चेहरा’. फोटो पर इस तरह के ढेरों कमेंट और लाइक्स आ रहे हैं. हर कोई कपल की तारीफ कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Mehreen Qazi (@dr_mehreen)

अतहर ने सबके सामने कहा- आई लव यू 
इस फोटो को पोस्ट करते हुए डॉ. महरीन काजी(Dr. Mehreen Qazi) ने लिखा कि ‘सब कुछ का कोई मतलब नहीं है, अगर मैं तुम्हें नहीं मिला’. वहीं, इस पर अतहर ने दो दिल वाले दो इमोजी शेयर किए, जिसमें उन्होंने महरीन को आई लव यू कहा है.  बता दें पति आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Aamir) और डॉक्टर महरीन काजी(Dr. Mehreen Qazi) ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही फोटोज और वीडियोज में रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. कपल कश्मीर का रहने वाला है.


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker