CG HRA वृद्धि- IAS, आईपीएस अफसरों का आवास भत्ता बढ़ा,आदेश जारी


रायपुर।CG News:ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों का आवास भत्ता बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इसकी वृद्धि भारत सरकार करती है और राज्य सरकार आदेश निकालकर उसे लागू करती है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, अधिकारी भी लंबे समय से HRA वृद्धि की मांग कर रहे हैं। जबकि यहां काफी कम है।
