IAS और IFS अफसरों के प्रभार बदले

Shri Mi

mantralay_rprरायपुर।राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. रोहित यादव सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. रोहित यादव द्वारा सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से आर.शंगीता विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) एवं श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त केवल विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी ए.के.द्विवेदी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर के पद पर पदस्थापना के लिए कृषि विभाग को सौंपी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने  मंत्रालय से आदेश जारी किये है।

ए.के.द्विवेदी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक अवस्थी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close