IAS और IFS अफसरों के प्रभार बदले

अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,

mantralay_rprरायपुर।राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. रोहित यादव सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. रोहित यादव द्वारा सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से आर.शंगीता विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) एवं श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त केवल विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

Join WhatsApp Group Join Now

राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी ए.के.द्विवेदी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर के पद पर पदस्थापना के लिए कृषि विभाग को सौंपी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने  मंत्रालय से आदेश जारी किये है।

ए.के.द्विवेदी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक अवस्थी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

यह भी पढ़ें -  CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को दिलाई शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...