छत्तीसगढ़ के कई IAS अफसर इधर से उधर,मण्डल को फॉरेस्ट से पंचायत का जिम्मा

Assembly Election 2023, माइनिंग विभाग,CG शिक्षक प्रतिनियुक्ति, CG Employees News, CG DSP Posting, विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,

mantralay_nightरायपुर।राज्य शासन ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है।जारी आदेश के अनुसार एम के राऊत के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के पश्चात आर पी मंडल को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ विकास आयुक्त एवं  SIRD का महानिदेशक का प्रभार दिया जाएगा। सी के खेतान को प्रमुखसचिव वन विभाग मे पदस्त किया गया है। खेतान आर पी मंडल के प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रभार ग्रहण करने के दिनाँक से उक्त पद का प्रभार ग्रहण करेंगे।सोनमणि बोरा को सचिव जल संसाधन तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य बनाया गया है।डी डी सिंह को सचिव वाणिज्यिक कर(आबकारी एवं पंजीयन) के साथ आयुक्त आबकारी, प्रबंध संचालक छ ग राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन, प्रबंध संचालक छ ग स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभारदिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

                      अविनाश चम्पावत संभागायुक्त सरगुजा होंगे।वहीं रीता शांडिल्य को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन एवं विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग भेजा गया है।आर प्रसन्ना को विशेष सचिव( स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण के साथ साथ आयुक्त निशक्तजन का प्रभार मिला है।आर शंगीता को तत्काल प्रभाव से विशेष सचिव ( स्वंतंत्र प्रभार) श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त छ ग के पद पर पदस्त किया गया है।धर्मेश साहू को संचालक खेल एवं युवा कल्याण और सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

 



close