CG -IAS समीर विश्नोई की 6 दिन की रिमांड बढ़ी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शुक्रवार की दोपहर ED ने IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने समीर की 6 दिन की रिमांड बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। ED की तरफ से दोपहर को कोर्ट में यही मांग की गई थी। कोर्ट में समीर के अलावा दो और कारोबारियों सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पेश किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि अफसर की 6 दिन कस्टडी की मांग की गई थी। जिसका हमने विरोध किया है। दिल्ली और मुंबई की अदालतों का उदाहरण देते हुए कोर्ट से यह भी मांग की गई है कि विश्नोई को फिर से कस्टडी में रखा जाता है तो उन्हें उनके परिजनों से मिलने दिया जाए और घर का खाना खाने दिया जाए। विश्नोई पिछले 8 दिनों से ED की रिमांड में थे। IAS अधिकारी समीर विश्नोई को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था।

अब तक की पूछताछ में ED को अफसर और कारोबारियों के पास से कुछ जमीनें भी मिली हैं। ये प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दूसरों के नामों पर रजिस्टर हैं। ED की तरफ से इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया गया। अफसर विश्नोई और कारोबारियों के पास से मिली चिप और दस्तावेजों में और भी आर्थिक गड़बड़ियों का पता चला है। इसी वजह से अदालत ने ED को और समय दिया है। अब तक ED की तरफ से इस कार्रवाई में 6.5 करोड़ की बरामदगी बताई गई है। इसमें कैश और गोल्ड हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close