CG NEWS : UPSC में सलेक्ट श्रद्धा, अक्षय, प्रखर और पूजा को IAS सर्विस अलाट, इन्हें मिली IPS

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छतीसगढ़ से यूपीएससी 2021 में सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सर्विस एलोकेशन कर दिया गया हैं. इनमें से चार अभ्यर्थियों को आईएएस, चार को आईपीएस व एक अभ्यर्थी को आईआरएस, एक को इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस अलाट हुआ है. वहीं तीन अभ्यर्थियों का एलोकेशन नहीं हो पाया है.45वीं रैंक वाली श्रद्धा शुक्ला, 51वें रैंक वाले अक्षय पिल्ले, 102वीं रैंक वाले प्रखर चंद्राकर व 199 रैंक वाली पूजा साहू को आईएएस अलॉट हुआ है. वहीं 81वीं रैंक वाली ईशु अग्रवाल, 147वें रैंक वाले मयंक दुबे, 156 रैंक वाले प्रतीक अग्रवाल व 216वी रैंक वाली दिव्यांजली जायसवाल को आईपीएस अलॉट हुआ है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

254वीं रैंक वाले अभिषेक अग्रवाल को आईआरएस, 574वीं रैंक वाले रंजीत कुमार को इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस मिला है. 316वीं रैंक वाले आकाश श्रीमाल, 390 रैंक वाले आकाश शुक्ला व 598 रैंक वाली अनुराधा अग्रवाल का अभी सर्विस अपग्रेडेशन नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से उन्हें सर्विस एलोकेशन नहीं हो पाया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close