आईएएस तन्मय खन्ना बने कोटा तहसीलदार…कलेक्टर ने सकरी तहसीलदार अश्वनी को यहां भेजा…शिल्पा भगत को दोहरी जिम्मेदार
कलेक्टर ने रतनपुर,सकरी,कोटा तहसीलदार को भेजा यहां...
बिलासपुर—कलेक्टर ने प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर 7 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का क्षेत्र बदल दिया है। कलेक्टर ने प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना को कोटा तहसीलदार बनाया है। सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर को कोटा का अतिरिक्त तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गयी है। आकाश गुप्ता को सकरी तहसील का प्रभारी बनाया है। जानकारी देते चलें कि तन्मय खन्ना अभी जनपद पंचायत तखतपुर के सीएमओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने 7 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का क्षेत्र बदल दिया है। प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना को कोटा तहसीलदार का प्रभार दिया है। जानकारी हो कि तन्मय खन्ना जनपद पंचायत तखतपुर के सीएमओ चार्ज पर हैं। कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू को पचपेड़ी का तहसीलदार बनाया है। नजूल तहसीलदार शिल्पा भगत रतनपुर तहसीलदार की भी जिम्मेदारी सभालेंगी।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर को कोटा का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता अब सकरी तहसीलदार की जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रकाश साहू को कोटा से हटाकर पचपेड़ी ट्रांसफर किया गया है।
नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर को कोटा भेजा गया है। फिलहाल राकेश साहू भू अभिलेख शाखा में पदस्थ है। मनीषा झा नायब तहसीलदार कोटा को बोदरी में पदस्थ किया है। बेलगहना नायब तहसीलदार समर्थ थवाईत अब बेलगहना का तहसीलदार होंगे। इसके अलावा नायब तहसीलदार विभोर यादव को मस्तूरी में पदस्थ किया है।