मेरा बिलासपुर
IAS Transfer 2023: प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार सहित नवीन पदस्थापना

IAS Transfer 2023:राज्य में तबादले का दौर जारी है। लगातार भारी संख्या में IAS आईपीएस सहित अन्य कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है।इसी बीच पंजाब सरकार द्वारा प्रशासनिक सर्जरी की गई है। IASअधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। कार्मिक विभाग द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं।
- IAS Transfer 2023- 2008 बैच के आईएएस विनय गुगलानी, को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा सहित डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा नियुक्त किया गया है।
- 2009 बैच के आईएएस अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा विशेष सचिव, गृह मामले और न्याय सहित सचिव, पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के अलावा नोडल ऑफिसर एंटी ड्रग एब्यूज कैंपेन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।