IAS Transfer 2024: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सौ से अधिक IAS बदले, 13 जिलों में नए कलेक्टर
Ias transfer 2024/भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सौ से ज्यादा अधिकारियों को बदला है।
Ias transfer 2024।इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को उद्योग विभाग में ही विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है।
Ias transfer 2024।फेरबदल में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।
Ias transfer 2024।स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का ट्रांसफर रोडवेज अध्यक्ष पद पर किया है। उन्हें लंबे समय से बदलने की चर्चाएं थीं। गायत्री ए राठौड़ का पर्यटन विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। वहीं, भास्कर सावंत पीएचईडी के प्रमुख सचिव होंगे। समिति शर्मा को पशुपालन में भेजा गया है। एसीएस श्रेया गुहा को परिवहन से ग्रामीण विकास विभाग में नई पोस्टिंग मिली है।
वैभव गालरिया को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव से यूडीएच प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है। टी रविकांत को यूडीएच प्रमुख सचिव से खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव पद पर लगाया है। सेंट्रल डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे राजेश यादव को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है।
जयपुर सहित जालोर, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, चूरू, सिरोही, अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और अलवर के कलेक्टर्स का भी ट्र्रांसफर किया गया है। वहीं, नए बने दो जिलों डीग और खैरथल-तिजारा में भी नए कलेक्टर लगाए गए हैं।
नई लिस्ट में बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। वहीं, आरूषि अजय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता को जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है। देखे लिस्ट।
28229_ACH_2b877ef9-07e4-487d-a43e-1b45fe4db7b9