Chhattisgarh
IAS Transfer 2024: आईएएस अफसरों के प्रभार बदले

IAS transfer 2024: राज्य शासन ने मंगलवार शाम आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। मिली जानकारी अनुसार अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया है।
अंबलगन पी से जीएडी विभाग लेकर उन्हें सिकरेट्री फूड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंबलगन के पास जीएडी और धर्मस्व के अलावा बाकी प्रभार यथावत रहेंगे।
सिकरेट्री रैंक के आईएएस टीपी वर्मा को सचिव राजस्व बोर्ड सदस्य राजस्व बोर्ड पर पदस्थ करते हुए सरकार ने अध्यक्ष राजस्व बोर्ड का प्रभार सौंपा है।
केडी कुंजाम वेयरहाउसिंग के प्रभार से मुक्त होंगे। वेयर हाउसिंग बोर्ड के एमडी का प्रभार अब जीतेंद्र शुक्ला को दिया गया है। जीतेंद्र के पास खाद्य विभाग बना रहेगा।