Madhya Pradesh News

IAS Transfer 2024- देर रात कलेक्टर ,एसपी और एसडीएम हटाये गए ..मुख्यमंत्री ने कही यह बात…

IAS Transfer 2024-सागर: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने लंबे समय के बाद किसी बड़ी घटना के बाद कलेक्टर और एसपी को हटाया है। सागर में हुए हादसे के बाद आखिरकार शाम होते होते सीएम ने जिले के कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई की है।

IAS Transfer 2024-खुद सीएम मोहन यादव ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है।

IAS Transfer 2024-सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ”आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है।

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।”

वही इस आदेश केतत्काल बाद सामान्य प्रशासन ने सागर के लिए नए जिला कलेक्टर और नए एसपी के पदस्थापना का आदेश भी जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक़ संदीप जी. आर जिले के नए कलेक्टर जबकि विकास सहवाल नए एसपी नियुक्त किये गए है


sagar1

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close