casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

IAS Transfer 2024: IAS अधिकारियों के तबादले,बदले गये कई जिलों के DM

IAS transfer 2024/देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किये गए हैं। जारी शासनादेश के मुताबिक कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है।

Telegram Group Follow Now

IAS transfer 2024/कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है।हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे।

IAS transfer 2024/झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है।

IAS transfer 2024/सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है।

धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है।

पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है।

बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को जनपद बागेश्वर की ज़िम्मेदारी दी गयी है।

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, चमोली की जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है।

अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

Back to top button
CGWALL
close