casibombahsegelcasibom giriş
India News

IAS Transfer 2024: देर रात सोलह IAS इधर से उधर

IAS Transfer 2024/बिहार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शनिवार देर रात राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।इसमें मगध, सारण और तिरहुत प्रमंडल में नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई है।

Telegram Group Follow Now

IAS Transfer 2024।सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

IAS Transfer 2024।जिन आईएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें आईएएस हरजोत कौर बम्हरा, वंदना प्रेयशी, संतोष कुमार मल्ल, चैतन्य प्रसाद, प्रेम सिंह मीणा, प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा, सरवणन एम, पंकज कुमार पाल, लोकेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, आलोक रंजन घोष, वीरेंद्र प्रसाद यादव, दया निदान पांडे, संदीप कुमार आर पुडाकलकट्टी, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल मीणा, जय सिंह, संजय कुमार सिंह, आशिमा जैन और संजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

IAS Transfer 2024।हरजोत कौर को अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग ।राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार

IAS Transfer 2024।संतोष कुमार मल्ल को प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग ।

IAS Transfer 2024।प्रेम सिंह मीणा को अगले आदेश तक मगध प्रमंडल का आयुक्त ।

पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव ।

लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के सचिव ।

कुंदन कुमार प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार ।

वीरेंद्र प्रसाद यादव कृषि विभाग में सचिव ।

निधि पाण्डेय को कला संस्कृति विभाग में सचिव ।

संदीप कुमार को लघु जल संसाधन विभाग के सचिव ।

धर्मेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में सचिव ।

गोपाल मीणा को आयुक्त ।

संजय कुमार सिंह वाणिज्य कर विभाग के सचिव ।

आशिमा जैन को अगले आदेश तक परिवहन विभाग में सचिव ।

सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव ।

सरवानन को मुजफ्फरपुर का आयुक्त ।IAS Transfer 2024

चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त ।IAS Transfer 2024

Back to top button
CGWALL
close