IAS Transfer 2024: तीन IAS अधिकारी इधर से उधर, आदेश जारी

IAS transfer 2024/महाराष्ट्र में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी का स्थानंतरण किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों को इधर से उधर किया गया है। तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी हो चुका है।
IAS transfer 2024/बता दें कि राज्य में 23 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है। इसी पहले सरकार ने महाराष्ट्र कैडर के 23 अधिकारियों को आईएएस स्तर पर प्रमोट किया है।
वहीं पुलिस अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों के प्रभार में भी फेरबदल हुआ है।
मिलीं जानकारी अनुसार आईएएस अधिकारी सचिन्द्र प्रताप सिंह को स्टेलमेंट कमिश्नर और निदेशक, भूमि अभिलेख, पुणे पद से हटाकर दिव्यान्ग कल्याण विभाग सचिव पद पर नियुक्ति किया गया है। लहू माली को स्थानंतरित करके फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम, मुंबई प्रबंध निदेशक पद पर तैनात किया गया है। सूरज मंधारे को को आयुक्त, शिक्षक, पुणे पद से आयुक्त, खेल और युवा, पुणे पद पर भेजा गया है।
मिलीं जानकारी अनुसार आईपीएस अधिकारी सिंगा रेड्डी हृषिकेश रेड्डी को रेस.रेस पुलिस बल समूह क्रमांक-11, नवी मुंबई से पुलिस अधीक्षक (एसपी), आतंकवाद निरोधक दस्ता, छत्रपति संभाजीनगर पद पर तैनात किया गया है।
लता फड को उपायुक्त राज्य खुफिया विभाग, छत्रपति संभाजीनगर को स्थानंतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वाशिम पद पर भेजा गया है।
भागवत सुपडू सोनवणे को उपविभागीय पुलिस अधिकारी, शिरपूर उपविभाग, जिला धूल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एटीपी), मुख्यालय, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई पद पर नियुक्त किया गया है।