ICC ने इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को किया सम्मानित,हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और ‘द वाल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में जगह दी है। इस सूची में शामिल होने वाले वह 5वें भारतीय हो गए हैं।द्रविड़ से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिलदेव, सुनिल गावस्कर और अनिल कुंबले के ये सम्मान मिला है।राहुल द्रविड़ को यह सम्मान क्रिकेट जगत के दो और बड़े खिलाड़ियों के साथ मिला है। उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर क्लायर टेलर के साथ मिला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सम्मान से सम्मीनित होने के बाद राहुल ने कहा,’मैं इसके लिए ICC का शुक्रगुजार हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे इतने सारे लोगों के बीच से चुना। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में और मुझे मेरे सपने को साकार करने में अहम किरदार निभाया है।’बता दें कि द्रविड़ अपने समय में डिफेंस के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट में 13,288 रन बनाए। उन्हें ICC क्रिकेटर ऑफ द इयर के किलाब से भी नवाजा जा चुका है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close