IDBI बैंक की आधार के जरिये पेमेंट सेवा शुरु

Shri Mi
2 Min Read

IDBI_Bank_Logoनई दिल्ली।आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को आधार के जरिये पेमेंट की शुरुआत कर दी है।जिससे किसी मर्चेट को पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत अब नहीं पड़ेगी,बल्कि आधार नंबर और उसके साथ दर्ज बॉयोमीट्रिक आंकड़े की मदद से पेमेंट किया जाता है।इसके लिए व्यापारियों को आधार के बॉयोमीट्रिक आंकड़े को रीड करने वाली मशीन (फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस) लगानी होगी।पेमेंट करने वाले व्यक्ति का आधार नंबर और उंगलियों की छाप के आंकड़ों का मिलान कर पेमेंट किया जा सकेगा।इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से कहा था कि वित्तीय लेन-देन के लिए फिंगरप्रिंट्स वाले आधार ऐप को इस महीने के अंत तक लॉन्च करें।इसके साथ ही सभी बैंकों से यह भी कहा गया है कि वे भीम ऐप में ‘पे टू आधार’ फीचर को 31 मार्च से पहले जोड़ लें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            भीम ऐप में इस फीचर के जुड़ जाने से भुगतान केवल 12 अंकों के आधार नंबर डालने से हो जाएगी।इसके जरिए गरीब और ग्रामीण इलाकों में भी ‘कैश लेस सिस्टम’ को बढ़ावा दिया जा सकेगा. इसके जरिए अनपढ़ लोग भी बिना कैश के पेमेंट कर पाएंगे. सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द आधार और मोबइल नंबर के जरिए पेमेंट सिस्टम को तैयार करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close