24 मार्च तक अगर Bilaspur-Indore उड़ान चालू रखने का फैसला नहीं हुआ तो नागरिक उड्डयन मंत्री का पुतला दहन

Shri Mi
2 Min Read

Bilaspur। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से मांग की कि २४ मार्च से चालू हो रहे समर शेडुअल में बिलासपुर से इंदौर उड़ान चालू रखने का फैसला करे और यह सेवा बरकरार रखे अन्यथा २४ मार्च को नागरिक उड्डयन मंत्री का पुतला दहन करने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति बाध्य होगी।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात विस्तार से कहते हुए बताया कि ५ मार्च को सबसे पहले सांसद अरुण साव से भेंट कर बिलासपुर से इंदौर उड़ान चालू रखने अनुरोध किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

परन्तु दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुचना माननीय सांसद के यहां से प्राप्त नहीं हुई है। स्तिथि में समिति कोई और रास्ता ना पाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करने के लिए २४ मार्च को पुतला दहन का कार्यक्रम कर रही है.

समिति ने कहा की इस बीच अगर कोई सकारात्मक पहल केंद्र सरकार की ओर से होती है तो समिति पुतला दहन के फैसले पर पुनर्विचार करेगी। गौरतलब है की लगातार समय मांगने के बाद भी नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिय ने समिति को अपनी बात रखने नहीं दिया है, यहां बारे में सांसद के अनुरोध को भी स्वीकार नहीं किया है.

लोकतंत्र में किसी मंत्री का ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता.आज के महा धरने में आगमन के क्रम से देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, केशव गोरख, अशोक भंडारी,दीपक कश्यप, राकेश शर्मा, संजय पिल्लै, नरेश यादव, विजय वर्मा, रशीद बख्श, महेश दुबे, प्रकाश बहरानी,मनोज तिवारी, रवि बनर्जी, समीर अहमद, डॉ. प्रदीप राही, सी ऐल मीणा, बद्री प्रसाद कैवर्त परसरामकैवर्त,रणजीत सिंह खनूजा, दिलीप पाटिल रघुराज सिंह, विनय अग्रवाल, संजय चितले, अनिल गुलहरे, अमर बजाज,मोहन जायसवाल,संतोष पीपलवा अकील अली, चंद्र प्रकाश जायसवाल, नरेंद्र सोनी, अक़ील अली और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close