धर्म के नीचे अगर सत्ता है तो वहां की प्रजा के लिए शुभ संकेत है ,गुड़ी में आयोजित राम कथा के अंतिम दिन उमड़ी श्रोताओं की भीड़

Chief Editor
2 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफ़ी ) ग्राम गुड़ी में आयोजित तीन दिवसीय रामकथा के तीसरे व अंतिम दिन कथा वाचक श्री रितेश राय मऊ उ.प्र. ने राम नाम को अनमोल धन बताया और कहा की जीवन मे राम नाम धन सर्वश्रेष्ठ धन है । जिसको यह धन मिल गया वह धन्य हो गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि किसी का मिलना उतना महत्वपूर्ण नही होता जितना कि उसके बारे में जानना। इसका अर्थ बताते हुए कहा कि हमे अगर भगवान श्री राम रास्ते मे मिल गए । लेकिन हमें यह नही मालूम कि यही भगवान राम है। आम आदमी की तरह हम उनसे मिलेंगे। लेकिन हम अगर जान लें कि यही भगवान राम है तो यह मिलन हमारे जीवन के लिए धन्य हो गया। उन्होंने मंच के नीचे दर्शक दीर्घा में बैठे हुए सांसद,विधायक,सहित जनप्रतिनिधियों की ओर इशारा करते हुए की धर्म से नीचे अगर सत्ता है तो वहा की प्रजा के लिए शुभ संकेत है। मालूम हो कि ग्राम गुड़ी के “कमल छाया” परिसर में पिछले 13 वर्षों से मानस प्रचार-प्रसार समिति गुड़ी द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बलदाऊ गुप्ता, सोनू तिवारी,माधो सिंह,राजेन्द्र अग्रहरि,शिव प्रताप साव, अनिल गुप्ता,पदुम साहू,रमेश आहूजा,राजेश कैवर्त,चंद्रकांत साहू,रामनाथ तिवारी,मदन पातनवार, तुषार चंद्राकर,जगमोहन साहू,एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे

रामकथा श्रवण करने राजनीति के कई दिग्गज पहुचे गुड़ी

गुड़ी में आयोजित तीन दिवसीय राम कथा के अंतिम दिन बिलासपुर सांसद अरुण साव, बेलतरा विधयाक रजनीश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज, जिला किसान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र दुबे, जनपद सदस्य श्रीमती गौरी यादव,गुड़ी सरपंच श्रीमती शांति साहू विशेष रूप से रामकथा में शामिल हुए।

close