पाइल्स की समस्या से हैं परेशान तो करें इस चूर्ण का सेवन, खूनी-बादी दोनों तरह की बवासीर से मिलेगा छुटकारा

Diet Chart for Piles, Cure Piles
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cumin For Piles: पाइल्स यानी बवासीर को एक गंभीर समस्या माना जाता है।  आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण होने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या की शुरुआत कब्ज से होती है, जो आगे चलकर पाइल्स का कारण बन  जाता है।  पाइल्स होने पर व्यक्ति के एनस के बाहर और अंदर के हिस्से में सूजन आ जाती है। ऐसे में कई बार मल त्याग करते समय  खून तक आ जाता है। ये समस्या किसी भी उम्र के लोगों को होती है। पाइल्स दो प्रकार की होती है खूनी और बादी  बवासीर। पाइल्स की समस्या से छुटकारा पाने में जीरा काफी मदद कर सकता है। जानिए कैसे करें जीरे का सेवन।

क्या है पाइल्स? (What Is Piles)

जब किसी व्यक्ति को पाइल्स की समस्या होती है, तो गुदा और मलाशय की नसों में सूजन पैदा हो जाती है। जिसकी वजह से एनस अंदरूनी हिस्से या बाहर के हिस्से में स्किन जमाकर होकर मस्से जैसी बन जाती है और इसमें दर्द, खुजली के अलावा खून तक आने की समस्या हो जाती है।

पाइल्स से निजात दिलाएगा जीरा (Cumin Powder For Piles)

पाइल्स के कारण होने वाले दर्द और जलन की समस्या से परेशान है, तो जीरे के पाउडर या फिर जीरे को पीस कर लेप बना लें और इसे मस्सों में लगा लें । इससे आपको लाभ मिलेगा।

अगर आपको खूनी बवासीर की समस्या से परेशानी रहती हैं, तो जीरे को लेकर तवा मं डालकर हल्का भून लें। इसके बाद इसे मिश्री के साथ ग्राइंडर में डालकर पाउडर बना लें। रोजाना दिन में 2-3 दिन 2-3 ग्राम चूर्ण को मट्ठे या छाछ के साथ लें। इससे आपको जल्द की असर नजर आने लगेगा।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश,विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण
READ

पाइल्स को कैसे ठीक करेगा जीरा? (How To Help Cumin To Treat Piles)

जीरे में मिनरल्स, फाइबर, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन, मैंगनीज और आयरन, कैल्शियम, कॉपर, पोटेशियम, फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही जीरा में थोड़ी मात्रा में विटामिन सी, के, ई, बी1, बी2, बी3 के अलावा मेलाटोनिन, कैरोटीन और ल्यूटेन जैसे तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में यह गुण पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ एसिडिटी, कब्ज की समस्या से भी निजात दिला देते हैं।