IFS बजाज सस्पेंड, भूपेश कैबिनेट का फैसला, बेच दी थी नया रायपुर की जमीन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पौंता चेरिया’ मामले में आईएफएस(IFS) एसएस बजाज को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. भूपेश कैबिनेट(Bhupesh Cabinet) की मंगलवार को हुई बैठक में निलंबन का फैसला लिया गया है.बता दें कि नवा रायपुर के पौंता चेरिया में सोनिया गांधी ने जिस जगह पर नई राजधानी का शिलान्यास किया था, उस जमीन को एनआरडीए के अफसरों ने बेच दी थी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य सरकार ने इसके लिए तत्कालीन सीईओ एसएस बजाज(SS Bajaj) को जिम्मेदार माना है. एसएस बजाज वर्तमान में राज्य अनुसंधान संस्थान में एडिशनल डायरेक्टर हैं. साथ ही बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर के पौंता चेरिया पहुंचे हुए थे.

अन्य निर्णय-

  • 477 करोड़ की लागत से सौर सुजला योजना के तहत गांवों में सोलर पंप लगाया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधी पर बड़ा फैसला।
  • नगरीय क्षेत्रों में डायवर्सन की स्कीम में संशोधन कर डायवर्सन की प्रक्रिया को सरल किया गया है।।
  • सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार खेलों को बढ़ावा देने कई अहम बातों पर हुई चर्चा।
  • छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के गठन करने का निर्णय, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे।।
  • कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close