समीक्षा बैठक में बोले आईजी डांगी..संसाधनों का होगा बंटवारा..सक्ती जिला में जाएगा इतना थाना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने की तैयारियों को लेकर आईजी रतनलालडांगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। आईजी डांगी ने पुलिस अधीक्षकों और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। डांगी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त 2021 को नया जिला बनाने का एलान किया है। इसी क्रम में रायगढ़ और बलौदा बाजार-भाटापारा से कुछ भाग को अलग कर सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला बनाया जाएगा। और जांजगीर-चांपा जिला से पृथक होकर नया जिला सक्ती बनाया गया है।
               आईजी ने बताया कि जिला सक्ती में दो अनुविभाग सक्ती और चन्द्रपुर आते है। सक्ती अनुविभाग में  सक्ती थाना के अलावा जैजैपुर, नगरदा, बाराद्वार, मालखरौदा और  चौकी अड़भार होगा। अनुविभाग चंद्रपुर में थाना चंद्रपुर, हसौद, डभरा, चौकी फगुरम शामिल है। इसी प्रकार नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत जिला रायगढ़ का सारंगढ़ अनुविभाग और जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का बिलाईगढ़ अनुविभाग को शामिल किया गया है। अनुविभाग में थाना सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, कोसीर, डोंगरीपाली, केडार, चौकी कनकबीरा और थाना बिलाईगढ़, भठगांव, सलिहा, सरसींवा, चौकी बैलादुला को शामिल किया गया है। 
                      आईजी ने बताया कि  छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग ने नवगठित जिला सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस नियुक्त किया है। आगामी माह में रेंज अंतर्गत दोनों नवगठित जिले अस्तित्व में आ जाएंगे।
            समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती के अस्तित्व में आने के बाद जिले के व्यवस्थापन और संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा किया।नव गठित जिलों में तत्कालीन व्यवस्था को लेकर मातृ जिले से मानवीय, भौतिक संसाधनों के विभाजन समेत नए जिलों के कार्य संचालन संबधित कार्यवाही को पूर्ण करने को कहा। 
                वर्चुअल बैठक में  बलौदा बाजार पुलिस कप्तान दीपक झा, रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सारंग बिलाईगढ राजेश कुकरेजा,जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल, सक्ती विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एम.आर. आहिरे, अतिरिक्त पुलिस कप्तान दीपमाला कश्यप,ने शिरकत किया।
TAGGED:
close