आईजी रतनलाल डांगी ने कहा..फरार आरोपियों को तलाशें..महिला अपराध पर करें त्वरित कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- बिलासपुर पुलिस संभाग प्रमुख आईजी रतनलाल डांगी ने वर्चुयुअल बैठक कर संभाग के सभी पुलिस कप्तानों के साथ संवाद किया।  आईजी ने जिलों की अपराध एवं कानून
व्यवस्था की समीक्षा कर कानून व्यवस्था में कसावट लाने को कहा। विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही का निर्देश भी दिया। गंभीर मामलों में तत्काल एक्शन लेने की बात कही।
 
          वर्चुअल बैठक में आईजी रतनलाल डांगी ने जिले के सभी पुलिस कप्तानों को बताया कि प्रकरणों में विशेष टीम का गठन करें। संभावित ठिकानों पर दबिश देकर अपराधियों को गिरफ्तार करें। खासकर फरार आरोपियों को तेजी के साथ धर पकड़े करें।
 
               डांगी ने कहा कि महिला संबंधी मामलों को तत्काल संज्ञान में लिया जाए। इस बात पर जोर दिया जाए कि महिलाओं, बच्चों से संबंधित प्रकरणों में किसी प्रकार की हीलाहवाली ना हो। साथ ही अधिकारी जिलास्तर पर होने वाली बैठकों में अपराध, मर्ग, चालान, शिकायतेों पर ना केवल मंथन करें। बल्कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की रणनीति तैयार करें। 
 
            पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस कप्तानों से कहा कि जिलों में लंबित सभी पुराने प्रकरणों विशेषकर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के अपराध, मर्ग जोंच, गुम इंसान जोंच केनिराकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। 
  
                उन्होने कहा कि आगामी दिनों में होली पर्व एवं शब-ए-बारात में सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति , कानून व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक करें। पर्व के दिन आवश्यक बल लगाएं।
 
           बैठक में बिलासपुर पुलिस कप्तान पारूल माथुर, रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीना,
जॉजगीर-चाम्पा पुलिस प्रमुख अभिषेक पल्लव,  कोरबा एसपी भोजराम पटेल,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एसपी त्रिलोक बंसल,मुंगेली एसपी  डी.आर. आचला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर दीपमाला कश्यप विशेष रूप से शामिल हुईं।
TAGGED:
close