आईजी ने बैठक में पुलिस कप्तानों से कहा..तैयार करें.अपराधियों की कुंडली.और सख्त कार्रवाई भी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने समीक्षा बैठक कर रेंज के पुलिस कप्तानों को अपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर किया है। आईजी ने कहा लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लगाएं। जनता महसूस करे कि पुलिसिंग हो रही है। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था में ढिलाई की स्थिति को सहन नहीं किया जाएगा। अवांछित और अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कुण्डली तैयार करें।
                    आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज स्तर समीक्षा बैठक के दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तानों से संवाद किया। आईजी ने कहा चाकूबाजी की लगातार हो रही घटनाएं चिंताजनक है। असामाजिक तत्वों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड तैयार करें। सभी लोगों की अपराधिक रिपोर्ट भी तैयार करें।
             आईजी ने कहा क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें। कानून-व्यवस्था की स्थिति पर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण करें। अनुसूचित जाति/ और जनजाति के प्रकरणों समेत पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण करें।
           समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि बिलासपुर में कुल 612 मर्ग प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार जिला जांजगीर-चाम्पा में कुल 296 मर्ग प्रकरणों का निराकरण हुआ है। आईजी कार्यालय एडिश्नल एसपी दीपमाला कश्यप ने बताया कि पिछले तीन महीनों में बिलासपुर रेंज अंतर्गत कुल 2154 मर्ग प्रकरणों का निराकरण किया गया है। 
close