साढ़े तीन किलो के सोना चांदी के अवैध जेवरात जब्त

बिलासपुर्र ।देश में आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं जिला पुलिस द्वारा समूचे जिले में चुनाव को प्रभावित करने हेतु किए जाने वाले अवैध नगदी, सोने -चांदी, तथा अन्य मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए निरंतर चेकिंग की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

इस परिपेक्ष्य में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पचपेड़ी थाना के अंतर्गत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस की संयुक्त टीम जोंधरा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान झारखंड प्रदेश के एक निजी वाहन jh/09/ ÀX / 7715 की तलाशी लेने के दौरान लगभग 3:30 किलो सोने चांदी के जेवरात मिले, पूछताछ करने पर वाहन सवारों द्वारा उक्त जेवरात के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उसकी जपती कर ली गई।

जानकारी विदित हो थाना पचपेड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोंधरा बॉर्डर में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा विधान सभा चुनाव 2023 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में जोंधरा एस.एस.टी. टीम के राजकिशोर तिवारी उप अभियंता आर.ई.एस., प्र.र. जयप्रकाश खांडे एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

close