पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब बरामद..नगद भी जब्त..बिना दस्तावेज के साथ पकड़ाया कबाड़ी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर धुरीपारा में मुखबीर की सूचना पर कोचिया के ठिकाने पर धावा बोला है। आरोपी के ठिकाने से 70 पाव देशी शराब प्लेन बरामद किया है। आरोपी विजय कुमार ध्रुव के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2 ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 
            एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली कि धुरीपारा में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। खबर के बाद नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहित साहू  के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे की टीम ने बताए गए ठिकाने पर धावा बोला। आरोपी विजय कुमार ध्रुव के कब्जे से 70पाव देसी मदिरा प्लेन शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करी 6000 रूपए से अधिक है।
 
                                     एडिश्नल एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान शराब का अवैध कारोबार करना कबूल किया। आबकारी अधिनियम की 34(2) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 
       कोचिया के धर पकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप रात्रे एएसआई डी आर मनहर, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर ,आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग,अमित पोर्ते, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
कबाड़ संचालक गिरफ्तार
 
                सिटी कोतवाली ने पुराना बस स्टैंड स्थित कबाड़ दुकान संचालक अनिल पांडेय को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 41(1-4) की कार्यवाही की गयी है। आरोपी को अवैध रूप से लोहे के रॉड, टीना समेत 15 क्विंटल कबाड़ वाहन 407 क्रमांक सीजी 10 AR 0989 में परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
close