पान दुकान में पटाखा का अवैध भण्डारण..आरोपी गिरफ्तार..विस्फोटक अधिनियम का अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—–सरकन्डा पुलिस ने बिना लायसेन्स अवैध रूप से पटाखा बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फटाखा जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 
                 सरकन्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि लोयला स्कूल रोड में एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में पटाखा का संग्रहण कर बिक्री कर रहा है। पटाखा का अवैध भण्डारण पान दुकान में किया गया है।
 
            मुखबीर की सूचना के बाद से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को आरोपी के ठिकाने पर धावा बोलने के लिए भेजा गया। लोयला स्कूल रोड स्थित पान दुकान पर टीम ने  मोहम्मद रिजवान मेमन पिता मोहम्मद रज्जाक मेमन को पकड़ा गया। साथ ही भारी मात्रा में पटाखा को बरामद किया गया। जब्त पटाखा की कीमत करीब 30 हजार रूपयों से अधिक है।
 
         आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक परिवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक गोवर्धन  शर्मा एवं मोहम्मद अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
close