IMD Alert-दिवाली पर गुलाबी ठंड,चक्रवात सीतरंग के कारण कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना,पड़ेगी कड़ाके की ठंड,जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
3 Min Read
Heatwave,IMD Alert,IMD Weather Updates,Monsoon In North India,Monsoon Rains,Weather Update,Heatwave,Delhi NcrRain,ImdSkymet,मौसम का हाल,बारिश,तापमान,लू,दिल्ली एनसीआर,मौसम विभाग,,imd alert,IMD Weather Forecast,,IMD ,India Meteorological Department, Kerala, Uttar Pradesh, Weather News, chhattisgarh,

बिलासपुर।बंगाल की खाड़ी (BoB) में बन रहे निम्न दाब की जल्दी डिप्रेशन (Depression) में बदलने की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि आज रात तक डिप्रेशन में बदल सकता है। साथ ही आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाने लगे हैं। इसके बांग्लादेश की तरफ बढ़ने की संभावना जताई गई है। जिसके कारण मध्य भारत छत्तीसगढ़  (CG Weather) पर इसका कोई असर देखने को मिलेगा। इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ेगी। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में भारी गिरावट की जाएगी। आज दीपावली के बाद से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ जाएगी। हालांकि छत्तीसगढ़ में दिन में मौसम साफ रहेगा जबकि सुबह और शाम कोहरे से क्षेत्र पटा रहेगा।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आज हल्की ठंड के बीच दिवाली की उम्मीद जताई है। तूफान सी तरंग के कारण राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। मानसून की विदाई के साथ ही दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश के औसत तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच गए हैं। रविवार को रायपुर में पारा 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात सीतरंग के प्रभाव से जब 24 से 26 तक प्रदेश के आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 23 अक्टूबर को गहरा निम्न दाब निर्मित हो गया। 24 अक्टूबर को निम्न दाब के डिप्रेशन से चक्रवात में तब्दील होने की संभावना जताई गई है जबकि 25 को यह पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश सहित ओडिशा तट पर पहुंचेगा। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। राजधानी में मौसम साफ बना रहेगा।

फिलहाल प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिवाली किसके साथ ही गुलाबी ठंड की दस्तक भी शुरू हो गई है। लगातार बदल रहे मौसम से खांसी जुकाम आदि की समस्या को देखते हुए एक बार फिर से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।कई राज्य में डेंगू के संकेत मिल रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close