IMD Alert ।नवंबर अंत से पहले बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का मध्य प्रदेश के मौसम पर असर देखने को मिल सकता है। 25-26 नवंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है और पश्चिमी हिस्से में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान मावठा गिरने के भी आसार है, वही नवंबर अंत से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी और तेज सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 23-24 नवंबर के आसपास उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में 26 से 28 नवंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है, इसके बाद सर्दी बढ़ेगी। वहीं कड़ाके की ठंड दिसंबर के पहले सप्ताह से देखने को मिल सकता है।
वही उत्तरी हवाओं की रफ्तार में तीव्रता आने से आगामी दिनों में सुबह रात के तापमान में कमी आने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी में उठे नए तूफान ‘मिधिली’और उत्तर भारत में तेजी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान के आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ने और हवाओं का रुख उत्तरी होने से बुधवार-गुरुवार को तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार है, वही 23 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने जा रहा है।
जिससे 25-26 नवंबर को अधिकतर शहरों में बादल छाएंगे और कहीं-कहीं वर्षा भी होगी। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।
उससे एक द्रोणिका भी सक्रिय है।इसके कारण प्रदेश में हवा का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है और दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है।