IMD Alert: बदलेगा मौसम, गरज चमक-बारिश की चेतावनी,हीटवेव, जानें IMD पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam, मौसम, Heatwave,IMD Alert,IMD Weather Updates,Monsoon In North India,Monsoon Rains,Weather Update,Heatwave,Delhi NcrRain,ImdSkymet,मौसम का हाल,बारिश,तापमान,लू,दिल्ली एनसीआर,मौसम विभाग,,imd alert,IMD Weather Forecast,,IMD ,India Meteorological Department, Kerala, Uttar Pradesh, Weather News, chhattisgarh,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD Alert/राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। 21 मई तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में लू की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि 22 मई से मौसम में बदलाव आएगा। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिले में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। 22 मई से आधा दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। आंधी सहित बारिश की चेतावनी जारी की गई। सोमवार से इसका असर देखने को मिलेगा।

आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के बाद राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी।

आज 4 संभागों सहित कई जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। तापमान 45 डिग्री के नजदीक रहने का अलर्ट जारी किया गया।। बताया जा रहा है कि जयपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी अगले सप्ताह बादल छाने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

जिन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। उसमें अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल है। इन क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

CM भूपेश की वित्त मंत्री सीतारमण को चिट्ठी,पूर्ण कंटेनमेंट जोन के चलते राज्य के लघु व मध्यम व्यवसायियों राहत देने का अनुरोध,व्यवसायियों की इन मांगो का भी किया उल्लेख
READ

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी जयपुर में 26 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर और बदल छाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 21 और 22 मई को तापमान 43 डिग्री तक देखने को मिल सकता है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक देखा जा सकता है। राजस्थान वासियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। बारिश और बादल का अलर्ट जारी किया गया।