शीतलहर की स्थिति..राजधानी में गिरा पारा, पहाड़ों में ठंड,कैसा रहेगा मौसम,जाने पुर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।इन दिनो उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति है। वहीं रायपुरी में भी तीन डिग्री तापमान गिरा है।उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा के कारण सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जंगल-पहाड़ों में ठंड बढ गई है. पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री पर पहुंच गया है. मैनपाट में बर्फ जमने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सबसे कम तापमान कवर्धा में 6.0 डिग्री और अम्बिकापुर में 7.2 डिग्री दर्ज की गई है। मैनपाट और जशपुर इलाकों में पारा 4 डिग्री के आसपास है और ओस जमने की वजह से सुबह हर जगह बर्फ की चादर नजर आने लगी है। वहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पारा 2 डिग्री तक उतर जाने के आसार है। राजधानी रायपुर में भी 24 घंटे में रात का तापमान 4 डिग्री गिरकर 14 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में कडाके की ठंड के आसार जताए हैं. केवल बस्तर में हल्के बादलों के कारण ठंड थोड़ी कम रहेगी। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में समुद्र से आने वाली नमी का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है, इसलिए उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवा का यहां ज्यादा असर हुआ है। कवर्धा में भी न्यूनतम तापमान सबसे कम 6 डिग्री तक पहुंच गया। उत्तरी और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में इस समय अच्छी ठंड पड़ रही है। इसका असर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ पर ज्यादा दिख रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close